रामपुर के मशहूर कोठी खास बाग के सामने जाना माना होटल बॉम्बे पैलेस स्थित है वैसे तो यहाँ लगबग 20 कमरे हैं लेकिन इस होटल का इतिहास काफी रोमांचित करने वाला है।
यह कोठी शाफिकुद्दीन खान उर्फ़ फिन्दन खान ने सन 1968 में बनवाई थी। इस घर का नक्षा यकायक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता श्री धर्मेन्द्र जी के घर से मिलता जुलता है। इस घर का एक एक कमरा अभिनेता धर्मेन्द्र के मुंबई के जूहू में स्थित घर जैसा है। फिन्दन खान धर्मेन्द्र के बहुत बड़े प्रशंसक थे। वे धर्मेन्द्र के व्यक्तित्व व जीवनशैली से इतने प्रेरित थे कि उन्होंने वास्तुकार से हूबहू नक्शा बनवाया और अपने पैतृक स्थान रामपुर में घर बनवाया।
फिन्दन खान रामपुर के रहने वाले थे जिनका मुबई में कारोबार था। उन्होंने कोठी के बगल में मदीना मस्जिद का भी निर्माण करवाया ।
फिन्दन खान की इस कोठी का नाम अल मदीना था लेकिन अब ये कोठी बॉम्बे पैलेस के नाम से जानी जाती है जो कि अब रामपुर का एक मशहूर होटल है।आज इस होटल में शादी और पार्टी की भी सुविधा है. यह होटल रामपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। होटल के सामने कोठी खास बाग की खूबसूरती देखते ही बनती है। जिससे कोठी ख़ास बाघ का बहुत खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता हैं इस होटल का नज़ारा अंदर और बाहर बहुत ही रोमांचक हैं|
23-02-2019 12:02 PM
22-02-2019 12:17 PM
21-02-2019 12:14 PM
20-02-2019 11:29 AM
19-02-2019 11:29 AM
18-02-2019 10:49 AM
17-02-2019 10:00 AM
16-02-2019 11:47 AM
15-02-2019 11:39 AM
14-02-2019 01:20 PM
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.